
जब 21 साल की फ़ॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट आर्या वर्मा Velwyn नाम के एक सुनसान शहर में एक internship के लिए पहुंचती है, तो उसे अंदाज़ा भी नहीं होता कि वो एक ऐसी दुनिया में कदम रखने जा रही है जहाँ चाँद सिर्फ रौशनी नहीं देता—वो बांधता है।
तीन रहस्यमयी मौतें। जंगलों में गूंजती अजीब सी गुर्राहटें। और एक अजनबी, जो इंसान होकर भी वैसा नहीं लगता—Lycian Blackthorne, एक रहस्यमय, ठंडे स्वभाव वाला लड़का, जिसकी आँखों में चाँद की रौशनी सिहरन सी पैदा करती है।
पर Lycian का अतीत एक भयानक शाप से बंधा है… और Arya की किस्मत उसी शाप से जुड़ी है।
हर मुलाकात के साथ, उनके बीच एक अनदेखा बंधन गहराता है—लेकिन क्या ये बंधन मोहब्बत का है… या एक ऐसी चाँद की क़ैद, जो उनकी आत्माओं को हमेशा के लिए जकड़ लेगी?
---

Show your support
Write a comment ...